लखनऊ: देवरिया में हुए नरसंहार के बाद से पुलिस और जिला प्रशासन लगातार एक्शन में है। अब इस मामले में एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 11 लोगों के असलहे का लाइसेंस निरस्त कर दिया है। देवरिया डीएम ने ये कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के रिपोर्ट पर की है। अब पुलिस रद्द किए गए असलहों को जमा कराने में जुटी हुई है। ऐसे 8 असलहे जमा करा लिए गए हैं और तीन और की तलाश जारी है।
घटना के बाद मृतक प्रेमचंद यादव समेत 17 लोगों के असलहे का लाइसेंस निरस्त करने का निर्णय लिया गया। मंगलवार को मृतक प्रेमचंद यादव, उमेश यादव, कन्हैया, निशांत, रामनगीना, चंद्रप्रकाश,कमलेश, सुरेंद्र व शारदा के असलहे के लाइसेंस निलंबित कर दिए गए। तीन अन्य लोगों अभयनाथ यादव, गेंदा लाल यादव और अनिरूद्ध यादव का लाइसेंस पहले ही निरस्त किया जा चुका है। आने वाले दिनों में बाकी बचे हुए लोगों के असलहे के लाइसेंस भी निरस्त होंगे, इसकी रिपोर्ट देवरिया एसपी ने डीएम को भेज दी है।