Hathras: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को हाथरस पहुँचे। सीएम योगी ने यहां नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम में हिस्सा लिया। साथ ही ज़िले को 176 करोड़ की परियोजनाओं का तोहफ़ा दिया।
योगी आदित्यनाथ ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हाथरस की बिना हींग के कोई स्वाद ही नहीं. वही, उन्होंने कहा कि- 33 परसेंट महिलाओं का आरक्षण प्रधानमंत्री से पास कराया है. भाजपा जो कहती है वह करके दिखाती है. पिछले साढ़े नौ साल के अंदर हमने एक नए भारत का दर्शन किया है. जहां पर जाति मजहब के आधार पर कोई विकास नहीं किया. सबका साथ, सब का विकास भावना के साथ विकास हो रहा है. साढ़े छह बर्ष मे यूपी को बदलता देखा है.यूपी पुलिस में 30 प्रतिशत महिलाओं की भर्ती होगी. यूपी में गुंडागर्दी पहले चरम पर थी, पहले बेटियां स्कूल नहीं जा पाती थी. आज ऐसा कुछ नही है। अराजकता को कोई जगह नही है.
हाथरस को 105.70 करोड़ की सौग़ात
सीएम ने नारी शक्ति वंदना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए 105 करोड़ सत्तर लाख रुपये के 117 विकास कार्यों का लोकार्पण किया. साथ ही 71.51 करोड़ के 97 कामों का शिलान्यास किया. जिला अधिकारी अर्चना वर्मा ने सीएम को हींग भेंट की। कार्यक्रम के बाद स्थल से रवाना हुए.
.