धर्म-कर्म : देश, समाज परिवार के हित में, पूरी व्यवस्था में ही स्थाई सुधार ला देने के अचूक और सरल उपाय बताने वाले, डंके की चोट पर बिना डरे स्पष्ट रूप से सत्य बात कहने वाले, महान समाज सुधारक, पूरे समरथ सन्त सतगुरु, उज्जैन वाले बाबा उमाकांत जी महाराज ने कहा कि, भारत ही नहीं विश्व के जितने भी देश हैं अगर उन्होंने राजनीति से अपराध और अपराधियों को, व्यापारीकरण को नहीं हटाया तो एक दिन जनता ही इन्हे ही सत्ता से हटा देगी और कहेगी कि, अब आप लोग संयास ले लीजिए।
राजनीतिक पार्टियों में अपराधी भ्रष्टाचारियों को न रखा जाए: बाबा जी
महाराज जी ने कहा कि, विश्व के सभी नेताओं से मेरी गुजारिश, अपील, प्रार्थना है कि आप लोग अपराधी प्रवत्ति छोड़ दीजिए। अपराधियों को शह देना छोड़ दीजिए। अपनी-अपनी पार्टियों में अपराधियों को, भ्रष्टाचारियों को न रखें। अच्छे लोगों को रखिए। अच्छे लोगों की कमी नहीं है। अच्छे लोग जहां रहेंगे, हर जगह अच्छाई का काम करेंगे। शाकाहारी, सदाचारी, नशामुक्त, चरित्रवान लोग अच्छा और स्थाई काम करेंगे, जबकि अपराधी प्रवृत्ति वाले, खराब खान-पान, गलत चाल-चलन वाले लोग किसी भी व्यक्ति, पार्टी की तरक्की में ब्रेकर बन जाएंगे। बाबा जी ने कहा कि, मैं आदेश नहीं दे सकता हूं, निवेदन कर सकता हूं। आप सभी लोग अपराध से और अपराधियों से दूर हो जाइए और शाकाहारी, नशा मुक्त, चरित्रवान बन जाइए। अगर आपके अंदर ये तीन गुण प्रमुख रूप से आ गए तो आप राजनीति, व्यापार, खेती, कोई भी रिसर्च करिए, हमारे गुरु महाराज की दया सदा आपके साथ रहेगी और आप तरक्की की ओर बढ़ेंगे।