लखनऊ:देश में जैसे-जैसे आगामी लोकसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं वैसे-वैसे देश के विभिन्न राज्यों में पुरानी पेंशन बहाली की आवाज बुलंद होती जा रही है। उसी क्रम में आज एक बार फिर राजधानी लखनऊ में उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने पुरानी पेंशन बहाली को लेकर गांधी प्रतिमा पर मौन व्रत कर प्रदर्शन किया। संयुक्त मंच के द्वारा पुरानी पेंशन योजना बहाली समेत 11 सूत्रीय मांगों को लेकर एक बार फिर आंदोलन का रुख तैयार किया गया है।
यह भी पढ़े : पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ ने की वतन वापसी…
राजधानी लखनऊ के हजरतगंज चौराहे स्थित गांधी प्रतिमा पर मौन व्रत के माध्यम से कर्मचारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री समेत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ध्यान पुरानी पेंशन बाहर करने के लिए आकर्षित किया है। कर्मचारियों के द्वारा संकल्प लिया गया कि जब तक पुरानी पेंशन बहाल नहीं की जाएगी तब तक वह निरंतर आंदोलन, धरना प्रदर्शन, मौन व्रत, जुलूस व महा रैली करते रहेंगे। इस प्रदर्शन में पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मंच के केंद्रीय कार्यकारिणी के सदस्य एवं परिषद के प्रदेश अध्यक्ष हरि किशोर तिवारी एवं परिषद के प्रदेश महामंत्री शिवबरन सिंह के साथ दर्जनों लोग शामिल हुए।
https://x.com/GkNewsLive1/status/1715686658459226193?s=20