लखनऊ: राजधानी लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम के पास बनने वाला नौसेना का शौर्य संग्रहालय भारत की पांच हजार सालों की शक्ति व सामर्थ्य का प्रतीक होगा। शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संग्रहालय के लिए भूमि पूजन व शिलान्यास किया। यह संग्रहालय लखनऊ का नया पर्यटन स्थल बनेगा। शिलान्यास समारोह में वाइस एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी भी मौजूद रहे। 23 करोड़ की लागत से बनने वाले संग्रहालय में रिटायर्ड युद्धपोत, आईएनएस गोमती व उससे संबंधित उपकरण मिसाइल, टारपीडो, कैनन आदि का प्रदर्शन किया जायेगा।
इस मौके पर सीजी सिटी स्थित नौसेना शौर्य संग्रहालय के भूमिपूजन कार्यक्रम में मुख्य सचिव डीएस मिश्रा, मंत्री जयवीर सिंह, विधायक राजेश्वर सिंह और नौसेना के अफसर मौजूद रहे।
Weather : प्रदेश में गुलाबी सर्दी का एहसास, जानें- यूपी में कैसा रहेगा मौसम
इससे पर्यटकों की संख्या में इजाफा होगा। जिससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। इस संग्रहालय में नौसेना के युद्धपोत, मिसाइल, कैनन आदि उपकरण रखे जायेंगे। यह वह उपकरण होंगे, जिसका नौसेना अब इस्तेमाल नहीं करती है। बताया जा रहा है कि यह संग्रहालय होगा, जहां पर नौसेना के उपकरण रखे जायेंगे।