World Cup 2023: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले के बाद आज एक बार फिर हाई वोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा. धर्मशाला में आज दोपहर दो बजे से होने वाले मैच में भारत और न्यूजीलैंड की टीमों के बीच भिड़ंत होगी. यह मुकाबला काफी कांटे वाला माना जा रहा है. क्योंकि दोनों टीमें अभी तक टूर्नामेंट में अजेय रही हैं. दोनों टीमों ने अभी तक चार-चार मैच जीते हैं और आज दोनों टीमों के बीच पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहने के लिए मैदान में जंग देखने को मिलेगी. इतना ही नहीं आज का मुकाबला जीतने वाली टीम का सेमीफइनल में दवा मजबूत हो जायेगा.

आपको बता दें कि विश्व कप में अभी तक दोनों टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए एकतरफा अंदाज में मुकाबले जीते है. यही कारण कि सभी क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें आज के मुकाबले में लगी है. पिछले 20 वर्षों में टीम इंडिया न्यूजीलैंड की टीम को किसी भी आईसीसी इवेंट में नहीं हरा सकी है. इसलिए आज के मैच को रोहित ब्रिगेड की अग्निपरीक्षा माना जा रहा है.

विश्व कप में भारत पर भारी रहा है न्यूजीलैंड…

विश्वकप में अभी तक दोनों टीमों के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो भारत पर न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी रहा है. इतना ही नहीं वर्ष 2003 के बाद से भारत कभी भी विश्वकप में न्यूजीलैंड से नहीं जीत पाया है. पिछले विश्वकप में न्यूजीलैंड ने भारत को सेमीफइनल में हरा दिया था. दोनों टीमों के बीच अभी तक वर्ल्ड कप के वनडे मैचों में नौ बार भिड़ंत हुई है जिनमें न्यूजीलैंड की टीम पांच और भारत की टीम तीन बार विजयी रही है जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है.

चलती ऑटो बनी आग का गोला,बीच सड़क धूं-धूं कर जली ऑटो

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *