Sensex: शेयर बाजार में चौतरफा बिकवाली के चलते आज एक बार फिर मार्केट में गिरावट देखने को मिली है। आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 826 अंकों की गिरावट के साथ 64,572 अंकों पर क्लोज हुआ तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 261 अंकों की गिरावट के साथ 19,282 अंकों पर क्लोज हुई।
सोमवार को बाजार पर आईटी, बैंकिंग और ऑटो सेक्टर के शेयरों पर दबाव बढ़ा, इसके कारण निवेशकों को भारी नुकसान उठाना पड़ा। आज के ट्रेड में सभी सेक्टर्स के स्टॉक ने लाल निशान पर कारोबार किया। आईटी, बैंकिंग, ऑटो, फार्मा, एफएमसीजी, मेटल्स, मीडिया, एनर्जी, इंफ्रा, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, हेल्थकेयर, ऑयल एंड गैस के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली है।
आज के कारोबार में सबसे बड़ी गिरावट मिड कैप शेयरों में देखी गई। पिछले चार दिन की बिकवाली मिलाकर निवेशकों को करीब 12 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में केवल 4 तेजी के साथ बंद हुए जबकि 26 में गिरावट रही। वहीं निफ्टी के 50 शेयरों में से 2 शेयर तेजी के साथ जबकि 48 गिरकर बंद हुए।