Chandra Grahan 2023: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हिन्दू धर्म में ग्रहण का बहुत महत्त्व होता है. ग्रहण में कुछ ऐसे कार्यों को करने की मनाही होती है. इस साल अक्टूबर 2023 में ऐसे ही अद्भुत संयोग बने है. सूर्य ग्रहण के बीत जाने के बाद अब चंद्र ग्रहण की बारी है. जहां एक तरफ सूर्य ग्रहण का सूतक काल भारत में मान्य नहीं था, वहीं दूसरी तरफ चंद्र ग्रहण का सूतक काल भारत में मान्य होगा. साल 2023 का अंतिम चंद्र ग्रहण 29 अक्टूबर 2023 को रात 01 बजकर 06 मिनट से शुरू होगा और सुबह 02 बजकर 22 मिनट पर खत्म हो जाएगा. भारत में ग्रहण की कुल अवधि 01 घंटा 16 मिनट की होगी. यह ग्रहण भारत में दिखाई देगा और इसका सूतक काल भी यहां मान्य होगा. ग्रहण को एक अशुभ घटना माना जाता है.

धार्मिक मान्यताएं ये मानती हैं कि ग्रहण के समय नकारात्मक ऊर्जा बढ़ने लगती हैं. जिससे कुछ नियम का पालन करना महत्वपूर्ण माना जाता है. ऐसे में आइए जानते है चन्द्र ग्रहण का सूतक काल और किन बातों का रखें ध्यान…

राशियों पर कैसा प्रभाव……

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यह एक खण्डग्रास चंद्र ग्रहण होगा, जो भारत में दिखाई देगा. यह चन्द्र ग्रहण इसलिए भी खास है क्योंकि अक्टूबर में राहु केतु भी अपनी चाल बदलेंगे, जिसका कई राशियों पर सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. ऐसे में आइए जानते है आखिर वह कौन- कौन सी राशि है..

इन राशियों के लिए रहेगा नकारात्मक

मेष राशि– इस महीने लगने वाला चन्द्र ग्रहण आपके जीवन में कई सारी समस्या उत्पन्न कर सकती है. आपको अपनी सेहत पर विशेष रूप से ध्यान देने की जरूरत रहेगी. नौकरी में सावधानी बनाये रखने की आवश्यकता रहेगी. आपको अपने वाणी पर ध्यान रखने की जरूरत रहेगी अन्यथा आपको परेशानी में फंसा सकती है. छात्रों को अपनी लक्ष्य को पाने में समस्या बन सकती है.

सिंह राशि– सिंह राशि के जातक को लिए इस महीने लगने वाला चन्द्र ग्रहण आपको आर्थिक तंगी की स्थिति उत्पन्न कर सकती है. आपके पारिवारिक संबंधों में कई सारी समस्या उत्पन्न कर सकती है. अगर आप किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे थे तो आपको अपनी तैयारी में और अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है. आपको पेट संबंधित समस्या उत्पन्न हो सकती है. आपको मानसिक तानव से अपने आप को बचाएं रखने की आवश्यकता रहेगी.

मीन राशि– इस राशि के जातकों के लिए चन्द्र ग्रहण आपके पारिवारिक संबंधों में समस्या उत्पन्न कर सकती है. आपको अपने करियर से संबंधित किसी भी फैसले को लेने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी इक्कठा कर लें. किसी भी कार्य को बिना- सोचे समझे कोई भी फैसला न लें अन्यथा आप परेशानी में फंस सकते है. आपको अपनी सेहत का विशेष रूप से ध्यान रखने की जरूरत रहेगी.

इन राशियों के लिए रहेगा सकारात्मक

सिंह राशि– इस महीने लगने वाला चन्द्र ग्रहण सिंह राशि के जातकों के लिए अनुकूल रहने वाला है. आपको किसी बड़े नौकरी में सफलता मिल सकती है. कई दिनों से चल रही पारिवारिक कलह दूर हो जाएगी. शिक्षा के क्षेत्र में आपको किसी उच्च संस्थान में दाखिला मिल सकती है. आपके माता- पिता की भी सेहत बेहतर रहने वाली होगी.

वृश्चिक राशि– इस राशि के जातकों के लिए ग्रहण बेहतरीन रहने वाला है. व्यापार में आपको लाभ मिल सकती है. आपको अपने कामों में सूझबूझ से आगे बढ़ना होगा और बड़ों का सहयोग व सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा. कार्यक्षेत्र में आपकी पद प्रतिष्ठा बढ़ेगी, जिससे आपको खुशी होगी. किसी सरकारी योजना का आप पूरा लाभ उठाएंगे.

धनु राशि– धनु राशि के जातकों पर ग्रहण का शुभ परिणाम देखने को मिलेगी. आपको किसी जरूरी मामले में जीवनसाथी से सलाह करके ही आगे बढ़ना होगा. आप किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे और आपकी आय में वृद्धि होगी. विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है. रिवार में सुख समृद्धि बढ़ेगी.

मकर राशि– इस राशि के जातकों के लिए ग्रहण मिलाजुला रहने वाला है. प्रेम व सहयोग की भावना आपके मन में बनी रहेगी. मानसिक रिश्ते मजबूत होंगे और आपका किसी नए वाहन को घर लाने का सपना पूरा हो सकता है. अध्ययन व आध्यात्म के प्रति आपकी रुचि बढ़ेगी. प्रतिस्पर्धा का भाव आपके मन में रहेगा. कार्य क्षमता में वृद्धि होगी.

कुंभ राशि– कुंभ राशि के जातकों पर ग्रहण सबको साथ लेकर चलने की कोशिश में आप कामयाब रहेंगे. जन संरक्षण के कार्यों से आप जुड़ेंगे और आप किसी भव्य आयोजन में सम्मिलित हो सकते हैं. पारिवारिक मामले अनुकूल रहेंगे और आपके घर किसी अतिथि का आगमन हो सकता है. नौकरी में कार्यरत लोगों को कोई सम्मान प्राप्त हो सकता है.

 

लेखक- ज्योतिषाचार्य वेद प्रकाश शास्त्री

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *