लखनऊ। रायबरेली रोड उतरठिया के वाल्मी भवन स्थित विश्वबैंक पोषित परियोजना राज्य बांध सुरक्षा संगठन एवम् स्टेट प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग यूनिट कार्यालय के विश्वैस्वरैया सभागार में बांधों की सुरक्षा, पुनर्वास एवम् सुधार को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया । इस मौके पर सिंचाई विभाग के प्रमुख अभियंता व विभागाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह की मौजूदगी प्रदेश के कोने कोने से आए मुख्य अभियंताओं को उत्तर प्रदेश राज्य बांध सुरक्षा एवम् स्टेट प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग यूनिट के मुख्य अभियंता विकास कुमार सिंह ने बांधों की सुरक्षा और रख रखाव के विषय में गहन व विस्तृत जानकारी साझा किया । यूपी राज्य बांध सुरक्षा संगठन के मुख्य अभियंता विकास कुमार सिंह ने बताया कि परियोजना के दूसरे चरण में राज्य के 30 बांधों व तीसरे चरण में 9 बांधों समेत कुल 39 बांधों को शामिल किया गया है । परियोजना के दूसरे चरण में बांध सुरक्षा अधिनियम – 2021के तहत शामिल 30 बांधों की समस्याओं, अनुरक्षण, व रख रखाव से उत्तर प्रदेश में पूर्ण रूप से लागू करने हेतु विस्तृत चर्चा की।

आयोजित कार्यशाला में राज्य बांध सुरक्षा संगठन उत्तर प्रदेश के मुख्य अभियंता विकास कुमार सिंह ने अतिथियों को पुष्प गुच्छ और स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया । कार्यशाला की शुरुवात बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे सिंचाई विभाग के प्रमुख अभियंता व विभागाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह के द्वीप प्रज्वलन से हुई । इस मौके पर सिंचाई एवम् जल संसाधन विभाग उत्तर प्रदेश के मुख्य अभियंताओं समेत सैकड़ों अधीक्षण अभियंता, अधिशाषी अभियंता और सहायक अभियंता मौजूद रहे । कार्यशाला के अंत में का संचालन कर रहे अवर अभियंता संदीप कुमार श्रीवास्तव ने कार्यक्रम के अंत में सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया । इस मौके पर मुख्य अतिथि व प्रमुख अभियंता ने अभियंताओं को प्रशस्ति पत्र देकर अभियंताओं का उत्साहवर्धन किया । कार्यक्रम के अंत में अवर अभियंता संदीप कुमार श्रीवास्तव ने कार्यशाला में शामिल अतिथि अभियंताओं का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम समापन घोषणा की।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *