लखनऊ: पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के वृंदावन योजना सेक्टर – 7 सी में चोरों ने बंद मकान का ताला तोड़ लाखों की नगदी समेत कीमती जेवरात चोरी कर फरार हो गए । घर लौटे पीड़ित को घटना की जानकारी होने पर पीड़ित ने स्थानीय थाने में लिखित शिकायत दी लेकिन चौकी प्रभारी मुकदमा पंजीकृत करने के बजाय पीड़ित पर तहरीर बदलने का दबाव बनाते रहे । पुलिस चोरों की तलाश करने के बजाय पुलिस पीड़ित से ही पूंछताछ करने में जुटी रही। पुलिस ने शनिवार देर शाम अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी हैं।

मूल रूप से जनपद बलिया के रहने वाले नीरज कुमार सिंह की माने तो पीजीआई थाना क्षेत्र अंतर्गत वृंदावन योजना सेक्टर – 7 सी में बहन पूजा व परिवार संग रहने वाले उनके बहनोई अवनीश कुमार कुशवाहा सेना में कार्यरत हैं और वर्तमान में अंबाला में तैनात है । बीते 25 अक्टूबर को अवनीश कुमार घर में ताला बंद कर अपने परिवार संग गृह जनपद बलिया चले गए थे । 27 अक्तूबर की रात करीब तीन बजे जब वह अपने घर लखनऊ लौटे तो उनके घर के अंदर सभी कमरों के ताले टूटे हुए थे और घर में रखा सारा सामान बिखरा पड़ा था । पीड़ित के मुताबिक उनके साले नीरज की शादी की जो तैयारिया चल रही थी, जिसके लिए अलमारी में रखे लगभग 6 लाख रूपये की नगदी समेत दो लाख रूपये कीमत के सोने के कीमती जेवरात आलमारी में रखे थे लेकिन चोर चोरी कर ले गए । पीड़ित ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए बताया कि मौके पर जांच के लिए पहुंचे साउथ सिटी चौकी प्रभारी मुकदमा दर्ज करने के बजाय पीड़ित से तहरीर बदलवाने में जुटे हुए हैं । पीड़ित के इंकार पर पुलिस चोरों को पकड़ने के बजाय पीड़ित से ही पूछताछ करने में जुटी रही। हालांकि पुलिस ने शनिवार की देर शाम अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *