मोहनलालगंज: सिसेंडी मे होने वाली दस दिवसीय प्राचीन रामलीला का रावण वध व सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समापन हुआ। बीते 75 वर्षों से निरंतर होने वाली रामलीला मे गाँव के ही लोग किरदार निभाते चले आ रहे है। शारदीय नवरात्र (19 अक्टूबर से 28 अक्टूबर) से शुरू होने वाली रामलीला के अंतिम दिन रावण वध का मंचन किया गया।
यह भी पढ़ें : लखनऊ: फौजी के बंद घर में चोरों ने सेंध लगाकर लाखों का जेवरात व नगदी किया पार
आपको बतादें, इस कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी नागेश्वर द्विवेदी व जिला पंचायत सदस्य अमरेंद्र भारद्वाज मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। अतिथियों ने कलाकारो को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।
रामलीला में राम का किरदार राजा मिश्रा, मां जानकी का किरदार सत्यार्थ दीक्षित और लक्ष्मण का किरदार सत्यम पांडे ने निभाया। वहीँ 1990 से लेकर अब तक गुड्डू पांडे वीर बजरंगबली का अभिनय करते चले आ रहे हैं। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मेला कमेटी के अध्यक्ष राकेश जायसवाल, प्रबंधक सत्यम दीक्षित, संरक्षक विभूति कुमार बाजपेई के साथ ही प्रमुख रूप से सहयोग करने वाले पूर्व मेला प्रबंधक ठाकुर प्रदीप सिंह, मेला मैनेजर दिलीप सिंह, कोषाध्यक्ष विपिन दीक्षित, प्रधान संघ अध्यक्ष देवेंद्र सिंह, राजू द्विवेदी, प्रदीप गुप्ता, कान्हा मिश्रा एवं हेमू मिश्रा एवं तमाम सम्मानित लोग और हजारों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।