UP : हाथरस से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। जहाँ छुट्टी न मिलने पर पीएसी जवान ने SLR से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सिर दर्द से परेशान जवान का आगरा में इलाज चल रहा था। जिसके लिए वह कई दिनों से छुट्टी मांग रहा था। आपको बतादें, उसकी 6 माह पहले ही शादी हुई थी। घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : BSP विधायक सरवत करीम अंसारी का निधन, मायावती ने जताया दुःख
मिली जानकारी के मुताबिक, हाथरस में थाना मुरसान धर्मा नगला निवासी सचिन कुमार 28वीं पीएसी इटावा में वर्ष 2019 में भर्ती हुआ था। वह मेरापुर थाना क्षेत्र के संकिसा बौद्ध स्थल पर ड्यूटी करने आया था, और नगर पंचायत स्थित भदंत विजय सोम इंटर कॉलेज के कमरे में रह रहा था। रविवार को अचानक कमरे से गोली चलने की आवाज सुनाई दी। प्रभारी दलनायक गोविंद नारायण व साथी जवान दौड़कर पहुंचे, तो सचिन को खून से लथपथ पड़ा पाया। घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आला अधिकारियों को मामले की सूचना दी। सूचना मिलते ही एसपी विकास कुमार, एएसपी डॉ. संजय कुमार, सीओ कायमगंज सोहराब आलम व फाेरेंसिक टीम ने मौके पर पहुँच कर जांच शुरू कर दी है। सचिन की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया, मां ललिता व पत्नी अंजली और बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बहन ऋचा व सोनल ने अधिकारियों पर इल्जाम लगाते हुए बताया कि, कई वर्ष पूर्व सचिन के सर में चोट लगी थी जिस कारण उसके अक्सर सिर में दर्द होता था। उसने कहा की, भाई इलाज कराने के लिए कई दिनों से छुट्टी मांग रहे थे। लेकिन, उन्हें छुट्टी नहीं दी गई। जिससे परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली।