कानपुर: शहर में एक बार फिर अपहरणकर्ताओं ने पुलिस को चुनौती दे दी है.कानपुर के बड़े कारोबारी के बेटे की किडनैपिंग के बाद हत्या कर दी गई. सोमवार शाम को वह कोचिंग के लिए निकला था. सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार सुबह छात्र का शव एक घर से बरामद हुआ है. परिवार ने उसी पर छात्र की किडनैपिंग का शक जताया था.
रायपुरवा थाना क्षेत्र के साड़ी कारोबारी मनीष कनोडिया का पुत्र कुशाग्र 10वीं का छात्र था. रोज की तरह वह सोमवार को भी कोचिंग गया था. घर नहीं लौटने पर उसकी माँ ने फ़ोन किया तो उसका फ़ोन स्विच ऑफ पाया गया. जिसके बाद उसकी माँ ने इसकी जानकारी उसके दादा और पिता को दी. लेकिन परिजनों के छानबीन के बाद उसका कोई सुराग नहीं मिला.
वहीँ, परिजनों को देर रात एक पत्र मिला जिसमें 30 लाख की फिरौती माँगी गयी थी. जिसकी जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी. परिजनों की तहरीर पर पुलिस रात भर छात्र की छानबीन करती रही लेकिन छात्र का पता नहीं लगा. मंगलवार की सुबह छात्र का शव उसको ट्यूशन पढ़ाने वाली महिला टीचर के बॉयफ्रेंड के घर से बरामद हुआ है. आशंका जताई जा रही है कि बॉयफ्रेंड ने ही उसकी हत्या की है. पुलिस इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
सीतापुर: पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी गिरफ्तार
फुटेज से पता चला कि कारोबारी के घर एक स्कूटी सवार युवक लेटर फेंकने आया था. जो जीन्स और शर्ट पहने हुआ था और स्कूटी का रंग काला था. जबकि उसके गाड़ी का नंबर स्पष्ट नहीं था. लेटर में लिखा था कि आपका त्यौहार ख़राब न हो इसलिए पैसे हाथ में रखो और आपका बेटा आपके पास एक घंटे में होगा. हम आपको कल फ़ोन करेंगे… अल्लाह हू अकबर. आपक बेटा सुरक्षित है बस आप अल्लाह पर भरोसा रखो.