लखनऊ: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी आज लखनऊ आ रहे है. इस दौरान सीएम धामी राजधानी में 10 दिवसीय होने वाले उत्तराखंड महोत्सव का शुभारंभ करेंगे. इस मौके पर सीएम धामी यूपी सरकार के कई नेताओं और अधिकारियों से मुलाकात करेंगे. इस महोत्सव का आयोजन बीरबल साहनी मार्ग स्थिति पं. गोविन्द वल्लभ पंत पर्वतीय सांस्कृतिक उपवन में होगा.
हरीश पंत ने बताया कि सीएम धामी का स्वागत परंपरागत वेशभूषा झोड़े (नृत्य) के 500 कलाकारों के द्वारा पुष्प वर्षा से किया जायेगा. इस दौरान उत्तराखंड से आए छोलिया दल के कलाकार भी अपने करतब दिखते हुए अपने वाद्य यंत्रो की प्रस्तुति देंगे. इस महोत्सव में पर्यावरण के लिए उल्लेखनीय कार्य कर रहे चंदन सिंह को उत्तराखंड गौरव सम्मान दिया जायेगा. महोत्सव के महासचिव भरत सिंह व संयोजक दीवान सिंह ने बताया कि महोत्सव में 250 स्टाल लगे है जिसमें उत्तराखंड की दालें, मिठाई, कपडे, हर्बल जूस, कालीन आदि शामिल है. महोत्सव में दोपहर 2 बजे से कई तरह की प्रतियोगिताएं शामिल होंगी.
Aiso Read: आगे जान माल की रक्षा, सुख शांति पाने का एकमात्र रास्ता जयगुरुदेव नाम होगा: सन्त उमाकान्त जी