लखनऊ: सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षयता में लोकभवन में हुई कैबिनेट बैठक में 21 प्रस्तावों को मंजूरी दे दी गई. कैबिनेट बैठक में उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को दीपावली पर मुफ्त गैस सिलेंडर देने पर मुहर लगी है. इसके तहत प्रदेश में कुल 1 करोड़ 75 लाख 4 हजार 385 लाभार्थियों को मुफ्त सिलेंडर दिया जाएगा.

इतना ही नहीं कैबिनेट बैठक में निवेश के लिए आकर्षित करने के लिए रियायती दरों पर जमीन देने और प्रोत्साहन देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई. बैठक के बाद वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि सैमसंग इंडिया को मेगा परियोजना के 15 वर्ष में 1751 करोड़ रुपये प्रोत्साहन राशि के रूप में दिया जाएगा. इसी तरह एलजी इंडिया का 567 करोड़ रुपये निवेश है. उन्हें भी नियमानुसार प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.

Also READ: जल्दी करें! दमदार बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Ulefone Armor 24

वित्तमंत्री ने बताया कि प्रदेश में एफडीआई के जरिए 9400 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है.प्रदेश में एफडीआई नीति के अंतर्गत 100 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश पर जमीन खरीदने और स्टाम्प ड्यूटी में छूट देने के प्रस्ताव पर मुहर लगी है.

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *