Technology: स्मार्ट फोन ब्रांड लावा ने अपने नए फोन Lava Blaze 2 5G को लॉन्च कर दिया है। फोन को 2 स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। मोबाइल फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन और लावा के आधिकारिक स्टोर से खरीदा जा सकता है। इसकी पहली सेल 9 नवंबर से शुरू होगी। फोन के बेस मॉडल की कीमत 9,999 रुपये है जबकि टॉप मॉडल की कीमत 10,999 रुपये है। स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की बैटरी 18 वॉट के चार्जिंग के साथ दी गई है।

यह भी पढ़ें : ‘चमक’ का टीजर जारी, इस दिन रिलीज होगी म्यूजिकल थ्रिलर वेब सीरीज

Lava Blaze 2 5G को 4/64GB और 6/128GB वेरिएंट के साथ ब्लैक, ब्लू और ग्लास लैवेंडर कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। ये सेगमेंट का पहला ऐसा फोन है जिसमें राउंड मॉड्यूल में कैमरा सेटअप और रिंग लाइट दी गई है। इस 5G फोन में 6.56 इंच की HD Plus IPS LCD डिस्प्ले 90hz के रिफ्रेश रेट के साथ दी गई है। फोन में आपको ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50MP+0.08MP के दो बैक और फ्रंट में 8MP का कैमरा मिलता है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *