मोहनलालगंज: मोहनलागंज तहसील के अंतर्गत बरवालिया गांव में जय बजरंग रामलीला समिति की ओर से तीन दिवसीय रामलीला का मंचन आयोजित किया गया। समिति के मुख्य संरक्षक एवं वरिष्ठ समाजसेवी नागेश्वर द्विवेदी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
प्रोग्राम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे नागेश्वर द्विवेदी ने अपने सम्बोधन में कहा- श्रीराम लीला मंचन में पहुंचकर भगवान श्रीराम जी की आनंददायी लीलाओं को देखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। भक्तिभाव पूर्ण रामलीला के भव्य आयोजन के लिए सभी आयोजनकर्ता बंधुओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जी की कृपा आप सभी पर बनी रहे। इसके साथ ही उन्होंने कहा हम सबको अपने जीवन मे श्री राम के चरित्र को अपनाना चाहिए।
आपको बता दें इस अवसर पर उप मुख्य संरक्षक अमरेंद्र भारद्वाज, समिति के अध्यक्ष दीपक कुमार बाजपेई उर्फ दीपू, भसंडा प्रधान ललित शुक्ला, मस्तीपुर प्रधान सूर्य कुमार द्विवेदी, पंकज बाजपेई, विनीत, महेश, विजय बाजपेई सहित सैकड़ों की संख्या में ग्राम वासी मौजूद रहें।