लखनऊ: देश में स्थानीय उत्पाद को बढ़ावा देने के लिए रेशम निदेशालय, खादी एवं ग्रामोद्योग तथा माटी कला बोर्ड, MSME, हथकरघा विभाग तथा सिल्क मार्क ऑर्गनाइजेशन केंद्रीय रेशम बोर्ड, भारत सरकार की ओर से इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के L2 लान में नौ दिवसीय यूपी स्टेट मेगा एक्सपो 2023 का आयोजन किया जा रहा है.

आपको बता दें कि, Mega Expo 2023 11 नवंबर तक चलेगा. जिसमे देशभर के रेशम और उत्तर प्रदेश के खादी व हैंडलूम के कपड़े बनाने वालों से लेकर मिट्टी की मूर्तियां व कलाकृतियां बनाने वाले कारीगर हिस्सा लेंगे. रेशम विभाग के निदेशक सुनील वर्मा ने बताया कि प्रदेश में रेशम को बढ़ावा देना हमारा लक्ष्य है. इस तरह के प्रयासों से एक जिला एक उत्पाद को बढ़ावा मिलेगा.

मोहनलालगंज: बरवलिया में हुआ मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जी की लीला का हुआ भव्य मंचन

गौरतलब है कि युवाओं में खादी, हैंडलूम व रेशम को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 07 नवंबर को फैशन का आयोजन किया जाएगा. फैशन शो में मॉडल डिजाइनर खादी, हैंडलूम व रेशमी कपड़े पहनकर रैंप पर वॉक करते नजर आएंगे. उन्होंने कहा कि इससे न सिर्फ स्थानीय कलाकारों का उत्साह बढ़ेगा बल्कि आर्थिक रूप से मजबूत होंगे.

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *