यूपी:  त्योहारी मौसम के बीच प्याज की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं. प्रदेश में कई जगहों पर प्याज के दाम 100 रुपये के पार हो गए है.  लखनऊ वासियों को राहत देने के लिए सस्ता प्याज बेचा जा रहा है. राष्ट्रीय सहयोग उपभोक्ता महासंघ (एनसीसीएफ) की ओर से आज 20 स्थानों पर सस्ता प्याज बेचा जा रहा है. इससे पहले बृहस्पतिवार को पांच स्थानों पर 25 रुपये प्रति किलो की दर से प्याज बेचा गया था.

महासंघ के निदेशक एके सिंह के मुताबिक प्याज की बिक्री सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक की जाएगी. लोगों की सुविधा के लिए शहर में  सस्ता प्याज उपलब्ध कराया जा रहा है.

लखनऊ में हुआ “Mega Expo 2023” का शानदार आगाज…

आज इन स्थानों में बिक रहा सस्ता प्याज….

आपको बता दें कि शहर के नवीन सब्जी मंडी स्थल दुबग्गा, नवीन गल्ला मंडी सीतापुर रोड, एनसीसीएफ का ऑफिस विज्ञानपुरी महानगर, केंद्रीय विद्यालय अलीगंज, मिठाई लाल चौराहा गोमतीनगर और शालीमार चौराहा इंदिरानगर के पास प्याज बिकेगा.इसके अलावा लोग नगर निगम दफ्तर कपूरथला, पराग चौराहा आशियाना, जवाहर भवन गेट के सामने, मामा चौराहा विकासनगर, डीपीएस स्कूल जानकीपुरम, श्रृंगार नगर मेट्रो स्टेशन आलमबाग, अरविंदो पार्क मुंशीपुलिया, घंटाघर चौक, ए ब्लॉक मार्केट राजाजीपुरम, मेट्रो स्टेशन सरोजनीनगर, फैजाबाद रोड चिनहट, कल्याणपुर और कुर्सी रोड के पास खड़े वाहनों से 25 रुपये किलो के हिसाब से प्याज की खरीदारी कर सकेंगे.

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *