लखनऊ: मोहनलालगंज तहसील के अंतर्गत बरवलिया गांव में जय बजरंग रामलीला समिति की ओर से आयोजित तीन दिवसीय रामलीला का रविवार को भव्य समापन हुआ। इस मौके पर समिति के मुख्य संरक्षक एवं वरिष्ठ समाजसेवी नागेश्वर द्विवेदी व उप मुख्य संरक्षक जिला पंचायत सदस्य अमरेंद्र भारद्वाज मौजूद रहे।
रामलीला में अंतिम दिन रविवार को रावण वध का मंचन किया गया। इसे देख भक्त भाव विभोर हो गए। युवा कलाकारों ने अपने अभिनय से सबका मन मोह लिया। प्रोग्राम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे नागेश्वर द्विवेदी ने अपने सम्बोधन में कहा कि- हम सबको अपने जीवन मे श्री राम के चरित्र को अपनाना चाहिए। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जी की कृपा आप सभी पर बनी रहे मेरी यही प्रार्थना है।
आपको बता दें इस अवसर पर समिति के पदाधिकारी गण- दीपक कुमार बाजपेई उर्फ दीपू, विजय बाजपेई, पंकज बाजपेई, विनीत बाजपेई और महेश बाजपेई मौजूद रहे। इसके साथ कार्यक्रम में देवेंद्र सिंह बब्लू प्रधान भौंदरी, प्रदीप सिंह, हाफी जी प्रधान मीरानपुर, जमुना प्रसाद प्रधान बरवलिया, पूर्व प्रधान बेनीगंज छेदा यादव, पूर्व प्रधान बरवलिया उमेश बाजपेई, BDC सज्जन लाल, राहुल गुप्ता प्रधान मंगटइया, राजू शुक्ला, निर्मल यादव मीनापुर सहित क्षेत्र के तमाम सम्मानित लोग और सैकड़ों की संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।