Sensex: घरेलू शेयर बाजार में हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मामूली गिरावट देखने को मिली है। आज सेंसेक्स 16 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 64,942 तो निफ्टी 5 अंकों की गिरावट के साथ 19,406 अंकों पर बंद हुआ है। बाजार पर रियल्टी, कंज्युमर ड्यूरेबल और ऑटो सेक्टर के शेयरों से दबाव बना रहा।
यह भी पढ़ें : पोस्टपोन हुई सिद्धार्थ मल्होत्रा की ‘योद्धा’, अब अगले साल होगी रिलीज
आज कारोबार के दौरान, बैंकिंग, फार्मा, एफएमसीजी, मेटल्स, एनर्जी, हेल्थकेयर, ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयरों में खरीदारी रही। जबकि कंज्यूमर ड्यूरेबल्स मीडिया, रियल एस्टेट, ऑटो सेक्टर के स्टॉक्स में गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 16 शेयर तेजी के साथ और 14 गिरावट के साथ बंद हुए, जबकि निफ्टी के 50 शेयरों में 27 शेयर तेजी के साथ और 23 गिरकर बंद हुए। बाजार में गिरावट के बावजूद भी निवेशकों की संपत्ति में उछाल देखने को मिला है।