नई दिल्ली: मौसम में बदलाव के चलते नई दिल्ली में लोगों को प्रदूषण से राहत मिली है. 9 नवंबर की देर रात दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई. दिल्ली के कई इलाकों में AQI का स्तर 400 से गिरकर 100 हो गया है. IMD के मुताबिक दिल्ली के बवाना, कंझावला, मुंडाका, जाफरपुर, नजफगढ़, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में बारिश हुई.
पश्चिमी विक्षोभ…
दिल्ली समेत उत्तर पश्चिम भारत में सर्दियों के मौसम में आमतौर पर वेस्टर्न डिस्टरबेंस यानी पश्चिमी विक्षोभ की वजह से बारिश होती है और यह भी एक ऐसा ही सिस्टम है.पश्चिमी विक्षोभ यानी पश्चिमी देशों से लाया हुआ सिस्टम हमारे देश में सर्दियों के मौसम में बारिश करवाता है, जिसका असर दिल्ली के पॉल्यूशन पर भी देखने को मिल रहा है.
अब बढ़ेगी ठंड…
मौसम विभाग के अनुसार बूंदाबांदी के बाद 11 और 12 नवंबर को ठंडी हवाएं चलेंगी. इनकी गति 5 से 12 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है. वहीं गुरुवार को अधिकतम तापमान 30.7 डिग्री रहा. यह सामान्य से एक डिग्री अधिक है. न्यूनतम तापमान 15.5 डिग्री रहा. यह भी सामान्य से एक डिग्री अधिक है. हवा में नमी का स्तर 58 से 88 प्रतिशत रहा. शुक्रवार को बूंदाबांदी होगी.