IND vs NZ : आज विश्व कप का पहला सेमीफाइनल खेला जाएगा। इस मैच में मेजबान भारत को टक्कर देने के लिए न्यूजीलैंड की टीम सामने खड़ी है। इस विश्व कप में भारतीय टीम शानदार लय में रही और अजेय रहते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई। मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम में दोनों टीमें चार साल बाद आमने-सामने होगी। वहीं इससे पहले टीम इंडिया 1983, 1987, 1996, 2003, 2011, 2015 विश्व कप के सेमीफाइनल में भी पहुंच चुकी है।

यह भी पढ़ें : Nana Patekar: नाना पाटेकर ने फैंस को जड़ा थप्पड़, वीडियो वायरल

आपको बतादें, इस मुकाबले के लिए कोई रिजर्व डे नहीं रखा गया है। ऐसे में बारिश या किसी दूसरी वजह से खेल रुकता है तो अंपायर दोनों पारियों में कम से कम 20 ओवर का खेल कराकर डकवर्थ लुईस नियम के तहत मैच का नतीजा निकालने की कोशिश करेंगे। रोड टकर और रिचर्ड इलिंगवर्थ भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले पहले सेमीफाइनल में मैदानी अंपायर होंगे। वानखेड़े स्टेडियम बड़े स्कोर वाले मुकाबलों के लिए जाना जाता है। छोटी सीमा रेखा के कारण यहां आसानी से चौके और छक्के लग सकते हैं। हालांकि, छोटी बाउंड्री स्पिन गेंदबाजों के लिए समस्या हो सकती है। वानखेड़े स्टेडियम में उच्चतम स्कोर 438/4 है, जो दक्षिण अफ्रीका ने 2015 में मेजबान भारत के खिलाफ बनाया था।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11:-

न्यूजीलैंडः डेवोन कॉन्वे, रचिन रवींद्र, केन विलियम्सन (कप्तान), डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, टॉम लाथम (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, मिचेल सैंटनर, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, लोकी फर्ग्यूसन।

भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *