Jammu Kashmir: जम्मू संभाग के जिला डोडा में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है। जिसमें 36 लोगों की मौत हो गई है और 19 लोग गंभीर रूप से घायल है। सभी घायलों को इलाज के लिए जीएमसी डोडा ले जाया जा गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, किश्तवाड़ से जम्मू की ओर जा रही यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर असार क्षेत्र में ट्रुंगल के पास ढलान से लगभग 300 फीट गहरी खाई में जा गिरी। सुचना पर पहुंची पुलिस राहत-बचाव अभियान चला रही है।

यह भी पढ़ें : भारत-न्यूजीलैंड की भिड़ंत आज, मुंबई में होगा पहला सेमीफाइनल मैच

बतादें, दो घायलों की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें जीएमसी जम्मू के लिए रेफर किया गया, लेकिन उनकी रास्ते में ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि, शुरुआती जानकारी में पता चला है कि, इस मार्ग पर तीन बसें एक साथ चल रही थी और एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में यह बड़ा हादसा हो गया। घटना की सूचना मिलते ही, जिला उपायुक्त, एसएसपी डोडा सहित अन्य कई अधिकारी जीएमसी डोडा पहुंचे गए हैं। एक अधिकारी ने बताया कि घायलों को तुरंत और उचित इलाज मिले इसके लिए हर संभव कोशिश की जा रही है। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और डॉ. जितेंद्र सिंह ने हादसे पर दुख जताया है। वहीँ, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने इस दुखद हादसे पर संवेदना व्यक्त करते हुए एक्स पर लिखा ‘अस्सार क्षेत्र में बस दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद अभी जम्मू-कश्मीर के डोडा के डीसी हरविंदर सिंह से बात की। घायलों को आवश्यकता के अनुसार जिला अस्पताल किश्तवाड़ और जीएमसी डोडा में ट्रांसफर किया जा रहा है। आवश्यकतानुसार हरसंभव सहायता उपलब्ध करायी जा रही है। मैं लगातार संपर्क में हूं।”

 

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *