Technology: स्मार्टफोन कंपनी Realme अपने नए फोन Realme GT 5 Pro को इस महीने लॉन्च करने का फैसला लिया है। इसकी जानकारी खुद कंपनी ने वीबो पोस्ट के जरिए दी है। हालांकि, इस फोन को किस तारीख को लॉन्च किया जाएगा इसकी जानकारी नहीं दी गई है।

यह भी पढ़ें : Sensex: भारतीय शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 742 अंक मजबूत हुआ

Realme GT 5 Pro के कंफर्म्ड फीचर्स:- 
लॉन्च से पहले Realme GT 5 Pro को लेकर कई जानकारी सामने आई जिसमें से एक क्वालकॉम का नया स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SoC है। इसमें 1 टीबी दिए जाने की भी बात कही गई है। लीक्स के मुताबिक, यह फोन पहले से बेहतर हीट डिसिपेशन टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया जा सकता है Realme GT 5 Pro की TENAA लिस्टिंग के अनुसार, इसमें 6.78 इंच इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसमें 8GB, 12GB और 16GB रैम विकल्प दिए जाने की उम्मीद है। साथ ही फोन में 128GB, 256GB, 512GB और 1TB इनबिल्ट स्टोरेज विकल्प भी दिया जा सकता है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है जिसमें दो 50 मेगापिक्सल और एक 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। सेल्फी के लिए फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेंसर दिया जा सकता है। Realme GT 5 Pro में 100W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5400mAh की बैटरी दी जा सकती है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *