Sensex: शेयर बाजार में बुधवार को मजबूती देखने को मिली है। चौतरफा खरीदारी के चलते बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। आज सेंसेक्स 742 अंकों के उछाल के साथ 65,675 और निफ्टी 232 अंकों के उछाल के साथ 19,675 अंकों पर बंद हुआ है। बुधवार को कारोबारी सेशन के दौरान लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप बढ़कर 325.42 लाख करोड़ रुपये हो गया। जो सोमवार को 322.10 लाख करोड़ रुपये ही था।
यह भी पढ़ें : Sab Moh Maaya Hai: इस दिन सीधे टीवी पर रिलीज होगी फिल्म “सब मोह माया है”
आज आईटी, एफएमसीजी, बैंकिंग, एनर्जी स्टॉक्स में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली है। इसके अलावा मेटल्स, फार्मा, ऑटो, रियल एस्टेट, मीडिया, हेल्थकेयर, ऑयल एंड गैस, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर के शेयरों में भी भारी खरीदारी रही। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 27 स्टॉक तेजी के साथ और 3 गिरकर बंद हुए। जबकि निफ्टी के 50 शेयरों में 47 शेयर तेजी के साथ और तीन कमजोरी के साथ क्लोज हुए।