Share Market: शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन तेजी के साथ बंद हुआ। शुरुआती कमजोरी के बाद सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने वापसी की और हरे निशान पर बाजार की क्लोजिंग हुई। आज सेंसेक्स 306.55 अंक की तेजी के साथ 65,982.48 अंक पर बंद हुआ। जबकि, निफ्टी 87.10 अंक की बढ़त के साथ 19,762.55 पर बंद हुआ। इस दौरान आईटी सेक्टर के शेयरों में खरीदारी देखने को मिली।
यह भी पढ़ें : सुब्रत रॉय के अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचे अखिलेश यादव समेत कई हस्तियां
आज सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 तेजी जबकि 4 नुकसान के साथ बंद हुए। टीसीएस, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, एनटीपीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, विप्रो, टाटा मोटर्स जैसे शेयर फायदे में रहे। जबकि,एक्सिस बैंक, पावरग्रिड कॉरपोरेशन को सबसे ज्यादा घाटा हुआ। इससे पहले बुधवार को सेंसेक्स 742 अंक मजबूत होकर 65,675 के स्तर पर बंद हुआ था।