लखनऊ : आगामी लोकसभा चुनाव से पहले एक बार फिर प्रदेश में दल बदलो राजनीति की शुरुआत हो चुकी है। पहले सपा और अब लोक जनशक्ति पार्टी व बसपा के नेताओं ने अपने समर्थको संग कांग्रेस की सदस्यता ले ली है।
यह भी पढ़ें : AQI Update: खराब हुई यूपी के इस शहर की हवा, 400 के पार पहुंचा AQI लेवल
मिली जानकारी के मुताबिक, लोजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेंद्र रावत और बसपा नेता सुरेंद्र प्रताप के नेतृत्व में तमाम नेताओं को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय ने पार्टी की सदस्यता दिलाई, साथ ही भाजपा की गलत नीतियों के खिलाफ निरंतर आंदोलन चलाने का संकल्प भी कराया। इस दौरान अजय राय ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा की, कांग्रेस की नीतियों एवं उसकी समावेशी विचारधारा में आस्था व्यक्त करने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। भाजपा की गलत नीतियों से लोग आजिज आ गए हैं।
इन नेताओं ने ग्रहण की सदस्यता:-
बतादें, शैलेंद्र रावत के साथ सदस्यता लेने वालों में पूर्व सभासद जनार्दन मिश्र, उमेश गौतम, जगप्रसाद रावत, अजय रावत, अमरनाथ सरोज, दिलीप कुमार, कपिल कुमार, रामू रावत, अजीत, कुलदीप, सोनू रावत, दुर्गेश कुमार, सुनील कुमार, संदीप रावत, जितेन्द्र रावत आदि शामिल थे। इसके साथ ही बसपा नेताओं में सुरेन्द्र प्रताप, मनी भास्कर, विजय कुमार, प्रदीप कुमार, अजय कुमार, शनि भास्कर, राखी गौतम आदि शामिल थीं। इस दौरान पार्टी के महासचिव (प्रभारी प्रशासन) दिनेश सिंह, अनिल यादव, पुनीत पाठक, राज बहादुर, शाहनवाज आलम, दिनेश सिंह, डॉ पीके त्यागी आदि ने सदस्यता लेने वालों का स्वागत किया।