Weather: देशभर में पिछले दिनों के मुकाबले ठंड बढ़ गयी है. राजधानी दिल्ली समेत अलग- अलग राज्यों में लोग ठंड के कपड़े पहनकर निकल रहे है. पहाड़ी इलाकों में हुई बारिश और बर्फ़बारी के बाद मौसम में तेजी से बदलाव देखा जा रहा है. वहीँ, कई राज्यों में बारिश का दौर जारी है. इसी बीच मौसम विभाग ने ओडिसा समेत कई राज्यों में बारिश की संभावना जताई है.
आपको बता दें कि मौसम में बदलाव के चलते आज सुबह राजधानी दिल्ली में कोहरा देखने को मिला. IMD के मुताबिक आज मौसम साफ़ रहेगा जबकि तापमान में गिरावट का दौर जारी रहेगा. दिल्ली में वायु गुणवत्ता लगातार ख़राब श्रेणी में बनी हुई है.
राशि के अनुसार जानिए कैसा रहेगा आज आपका दिन, किसे होगा लाभ
इन राज्यों में भरी बारिश की संभावना…
स्काइवेट वेदर के अनुसार ओडिसा,असम,मणिपुर, मिजोरम और नागालैंड में बारिश की संभावना है. इसके अलावा ओडिशा और पश्चिम बंगाल के कुछ तटीय स्थानों जैसे सातपाड़ा, पुरी, जगतसिंह, केंद्रपाड़ा, नंदीग्राम और दक्षिण 24 परगना में तूफानी बारिश की आशंका है. वही, आज यूपी में अधिकतम तापमान 29 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 17 डिग्री रहने की संभावना है.