लखनऊ : बेसिक शिक्षा विभाग ने हाल ही में शिक्षकों, छात्रों व कर्मचारियों की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराने के आदेश दिए हैं। जिसे लेकर पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ ने विरोध शुरू कर दिया है। संघ के प्रदेश अध्यक्ष योगेश त्यागी, महामंत्री नरेश कौशिक ने शुक्रवार को महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद को ज्ञापन देकर आदेश को निरस्त करने की मांग की है। साथ ही यह आदेश वापस न लेने पर एक दिसंबर को प्रदेश के सभी 824 बीईओ ऑफिस पर जिला व प्रदेश स्तर के आंदोलन की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें : राशि के अनुसार जानिए कैसा रहेगा आज आपका दिन, किसे होगा लाभ

संघ पदाधिकारियों ने कहा कि, प्रेरणा एप की कमियों को लेकर तीन सितंबर 2019 को तत्कालीन बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी की अध्यक्षता में संगठन के साथ बैठक हुई थी। इसमें सभी ने एप को पर्सनल मोबाइल में डाउनलोड करने से इन्कार किया था। जिसके बाद बेसिक शिक्षा मंत्री व विभागीय अधिकारियों ने संगठन को आश्वस्त किया था कि प्रेरणा एप से बेसिक शिक्षकों की उपस्थिति नहीं ली जाएगी। लेकिन, अब चार साल बाद शासन ने फिर इसी एप के जरिए शिक्षकों की उपस्थिति दर्ज करने का आदेश जारी किया है। उन्होंने कहा की, शिक्षकों की पदोन्नति, परस्पर तबादला प्रक्रिया, वेतनमान की विसंगति, कैसलेश चिकित्सा सुविधा का लाभ जैसी मांग भी विभाग ने आज तक पूरी नहीं की है। जिसे लेकर हम जल्द आंदोलन करेंगे। ज्ञापन देने वालों में डॉ. प्रभाकांत, सुधीर सहगल आदि लोग शामिल थे।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *