WORLD CUP 2023 : आज पूरे देश के लिए बहुत बड़ा दिन है। विश्व कप का फाइनल मुकाबला आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस महा मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने है। बतादें, दोनों ही टीमें 20 साल बाद विश्व कप के फाइनल में एक-दूसरे से खेलेंगी। इससे पहले 2003 में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को हराया था। जिसका बदला आज इंडिया जरूर लेना चाहेगी वहीँ, ऑस्ट्रेलिया की नजर पांचवीं बार चैंपियन बनने पर है।

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया है। जिसके बाद भारत ने अपनी बल्लेबाजी के साथ ही मैच की पहली पारी की शुरुआत कर दी है। आज वायु सेना की सूर्यकिरण टीम द्वारा एयर शो का आयोजन किया गया है। टॉस के तुरंत बाद नरेंद्र मोदी स्टेडियम के ऊपर कई एयरक्राफ्ट उड़ने लगे। जिससे स्टेडियम में मौजूदा खिलाड़ी और दर्शक रोमांचित हो उठे।

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलिया: ट्रेविस हेड, डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नश लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), एडम जम्पा, जोश हेजलवुड।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *