लखनऊ : आगामी लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा को एक बड़ा झटका लग सकता है। ऐसा कहा जा रहा है कि, 2024 में टिकट कटने के डर से कई सांसद BJP का दामन छोड़ कर सपा और कांग्रेस का हाथ पकड़ सकते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, लोकसभा चुनाव में मिशन 80 को पूरा करने के लिए भाजपा सर्वे करा रही है। जिसमें मौजूदा सांसदों के साथ ही नए संभावित उम्मीदवारों की रिपोर्ट भी तैयार की जा रही है। इस रिपोर्ट के आधार पर ही चुनाव में टिकट दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें : राशिफल: इन तीन राशि वाले लोगों को सावधान रहने की जरूरत, जानें अपनी राशि का हाल
आपको बतादें, इस सर्वे में अवध, काशी, गोरखपुर और पश्चिम क्षेत्र के कुछ सांसदों की रिपोर्ट अच्छी नहीं मिली है। जिसके बाद जिन मौजूदा सांसदों के टिकट पर तलवार लटक रही है, वे विकल्प तलाशने में जुट गए हैं। इसके साथ ही नारी शक्ति वंदन अधिनियम के चलते इस बार पार्टी पहले से ज्यादा महिला उम्मीदवारों को उतारने पर विचार कर रही है। वहीँ, सुभासपा, अपना दल (एस) और निषाद पार्टी को भी गठबंधन में पहले से अधिक सीटें देने की चर्चा है। ऐसे में जिन सांसदों को टिकट मिलने की सम्भावना कम है वे पाला बदलकर सपा या कांग्रेस के टिकट से चुनाव लड़ने की रणनीति बना रहे हैं।