लखनऊ। सहायक शिक्षाधिकारी कार्यालय चमियानी में सम्पन्न ज्ञानोत्सव महाभियान को बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया। बतौर मुख्य अतिथि मौजूद भाजपा नेता अरुण दीक्षित ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीपप्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा जीवन की अमूल्य निधि है।

यह भी पढ़ें: मोहनलालगंज: 25हजार का ईनामी बदमाश अवैध तंमचे के साथ गिरफ्तार, भेजा जेल

मिशन प्रेरणा के तहत ज्ञानोदय कार्यक्रम में पहुंचे  अतिथियों को खण्ड शिक्षाधिकारी प्रवीण दीक्षित ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा वर्तमान सरकार में बेसिक स्कूलों  के हो रहे कायाकल्प को सराहा गया एवं शिक्षकों द्वारा किये जा रहे नवाचार का भी उत्साहवर्धन किया उन्होंने कहा कि शिक्षा प्रत्येक के लिए अमूल्य निधि है शिक्षित समाज ही परिवर्तन की दिशा तय करता है। खण्डशिक्षाधिकारी दीक्षित ने आपरेशन कायाकल्प एवं मानव सम्पदा के बारे में अपने ब्लॉक की स्थिति पीपीटी द्वारा प्रदर्शित की। शिक्षाधिकारी एवं सीडीपीओ द्वारा  प्रेरणा ज्ञानोत्सव पर अपने वक्तव्य दिए गए।एआरपी आलोक अवस्थी ने कक्षा कक्ष रूपांतरण में प्रेरणा लक्ष्य, सूची, तालिका, समय सारिणी, हस्तपुस्तिकाएँ प्रिंट रिच मैटेरियल्स, गणित किट, आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका,100 दिन कंपैन आदि के बारे में सभी को अवगत कराया।

इस मौके पर दस प्रेरक बालक और दस प्रेरक बालिकाओं को समान्नित किया गया। ऑपरेशन कायाकल्प में सर्वश्रेष्ठ एवं मिशन प्रेरणा में अभिनव प्रयास करने वाले लगभग चालीस अध्यापकों को  सम्मानित किया गया। सम्मानित किए गए अध्यापकों में रज्जाक अंसारी,कृपाशंकर,पूर्णिमा दुबे,आशुतोष सिंह,रश्मि बाजपेई, धीरज,विनीत मिश्र,अनूपसिंह, गुरुप्रसाद,नेहा मिश्रा, मनीष सिंह ज्योति आदि लोग रहे।कार्यक्रम का  संचालन आलोक अवस्थी द्वारा किया गया।इस अवसर पर चिकित्साधिकारी डॉ0प्रमोद,भाजपा नेता अजय बाजपेई मौजूद रहे अंत मे सभी को प्रेरको कोशपथ दिलाई गई।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *