Share Market : शेयर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव के बाद मार्केट हरे निशान पर बंद हुई। बुधवार को सेंसेक्स 92.47 अंकों की बढ़त के साथ 66,023.24 के स्तर पर जबकि निफ्टी 28.45 अंक चढ़कर 19,811.85 के लेवल पर बंद हुआ। आज भी आईटी शेयरों के कारण बाजार अपनी रफ्तार बरकरार रखने में कामियाब रहा।
यह भी पढ़ें : अयोध्या में बसाई जा रही है टेंट सिटी, 14 हजार लोगों के रुकने की होगी व्यवस्था
आज के कारोबार में इंफोसिस, टेक महिंद्रा, टीसीएस और एचसीएल टेक, टाइटन,आईटीसी, एनटीपीसी और पावरग्रिड कॉरपोरेशन जैसे शेयर फायदे में रहे। जबकि, विप्रो को मामूली नुकसान उठाना पड़ा। इससे पहले मंगलवार को भी घरेलू बाजार में तेजी देखने को मिली थी। इस दिन बीएसई सेंसेक्स 275 अंक मजबूत होकर 65,930.77 अंक पर बंद हुआ था। जबकि, निफ्टी 92 अंक की तेजी के साथ 19,783.40 अंक पर रहा था।