UP WEATHER: यूपी में अगले दो दिनों के बाद मौसम बदलने वाला है। मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक पूर्वी और पश्चिमी यूपी में 27 नवंबर को गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। इसके लिए विभाग ने चेतवानी भी जारी कर दी है। बारिश का असर पूरे यूपी में दिखने का आसार है। इससे अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कमी देखने को मिलेगी।
राजधानी लखनऊ में जहां न्यूजतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तो वहीं कानपुर का पारा लुढ़ककर 11 पहुंच गया। सुल्तानपुर, अयोध्या, रायबरेली का न्यूनतम तापमान क्रमश: 12, 12, 11 देखा गया।
मौसम विज्ञानी मोहम्मद दानिश ने जानकारी दी कि हिमालय पर्वत पर सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ के असर से पूर्वी और पश्चिमी यूपी में हल्की बारिश की संभावना है। बारिश से धुंध और प्रदूषण में हल्की कमी आने के आसार हैं। इससे यूपी के जिलो के तापमान में दो डिग्री की कमी देखने को मिलेगी।