Delhi Crime: दिल्ली के वेलकम इलाके से मंगलवार देर रात घटी दिल दहलाने वाली घटना की पूरी कहानी सामने आ गई है. जहां एक किशोर ने अपने ही समान उम्र के नाबालिग की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी कि उसने 350 रुपये देने से इनकार कर दिया था.
Video Player
00:00
00:00
चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपी ने मृतक की गर्दन पर ताबड़तोड़ 100 बार वार किए. इससे भी मन नहीं भरा तो उसके सिर पर लात मारकर देखा कि वो मरा है कि नहीं. इतना ही नहीं इन सब के बाद हैवान हत्यारे ने लाश के पास डांस भी किया। अब इस घटना का खौफनाक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. दिल्ली पुलिस ने 16 वर्षीय लड़के को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने खुलासा किया कि नशे में उसने इस वारदात को अंजाम दिया वो शराब के नशे में था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है.