लखनऊ : बंथरा में स्थित सिकंदरपुर स्थित लाला रामस्वरूप इंटर कॉलेज में 50वें आपका विधायक आपके द्वार जनसुनवाई शिविर कार्यक्रम का आयोजन हुआ । विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने माता तारा सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित कर कार्यक्रम की शुरूआत की और जनता से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं। इस दौरान नि:शुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा कैंप का भी आयोजन किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरोजनीनगर की ओर से आयोजित इस कैंप में ग्रामीणों ने अपना मेडिकल चेकअप कराया और परामर्श व दवाएं प्राप्त की।

यह भी पढ़ें : कल से शुरू होगा UP विधानमंडल सत्र, बदली रहेगी शहर की ट्रैफिक व्यवस्था

युवाओं को किया गया सम्मानित:-

मेधावियों के सम्मान व विद्यार्थियों को प्रेरित करने के लिए चलाए जा रहे ‘गांव की शान’ कार्यक्रम के तहत मेधावियों को सम्मानित करने के क्रम में इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले गांव के 6 मेधावियों शशांक श्रीवास्तव, आयुष आर्य सिंह, मो. साहिल, नैना अवस्थी, तनीषा गौतम और प्राची सिंह को साइकिल, घड़ी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। युवाओं को खेल के अवसर दिलाने और खेल संसाधनों के प्रसार के लिए बंथरा में यूथ क्लब का गठन कर वॉलीबॉल किट प्रदान करने के साथ ही मैच भी खेला गया। कार्यक्रम में गाँव के दिव्यांग भूतपूर्व सैनिक गया प्रसाद रावत को विधायक ने श्रीमद्भगवतगीता, अंगवस्त्र व सहायता राशि देकर सम्मानित किया।

50 वरिष्ठजनों को बाटें कम्बल:-

इसके अलावा शीत ऋतु को देखते हुए 50 वरिष्ठजनों को कंबल वितरित किये गए। इस दौरान क्षेत्र की 10 महिलाओं को साड़ी और 10 पुरूषों को शॉल प्रदान कर सम्मानित किया गया। वरिष्ठ भाजपा नेता शिवशंकर सिंह शंकरी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजेश सिंह चौहान, पूर्व जिला महामंत्री राजकुमार सिह चौहान, एसडीएम सचिन वर्मा, तहसीलदार ब्रजेन्द्र उपाध्याय, बीडीओ नीति श्रीवास्तव, एडीओ पंचायत कौशल कुमार, अधिशाषी अभियंता सेस प्रथम, एसडीओ गहरू, विनय दीक्षित, विकास सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य अंचल गौतम, अवनीश सिंह लवी, पार्षद केएन सिंह, नेहा सिंह व प्रधानाचार्य नरेन्द्र कुमार मणि सहित नगर पंचायत बंथरा के कई सभाषद व तमाम अन्य लोग भी मौजूद रहे।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *