Uttarkashi Tunnel Rescue: कहते हैं कि हिम्मत करने वालों की कभी हार नहीं होती, लहरों से डर कर नौका पार नहींं होती,,,इस कहावत को चरितार्थ किया सिलक्यारा टनल हादसे में 12 दिनों से लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन करने वाली तमाम एजेंसियों ने, जो लगातार रेस्क्यू में जुटी हुई है. अब से कुछ ही देर में पहाड़ का सीना चीरकर 41 जिंदगियां, आखिरकार बाहर आने वाली हैं. सिलक्यारा सुरंग में अब हलचल बढ़ गई है.
आपको बता दें रेस्क्यू टीमों ने मजदूरों के परिजनों से उनके कपड़े और बैग तैयार रखने को कहा है. मजदूरों को निकालने के बाद उन्हें सीधे हॉस्पिटल ले जाया जाएगा. टनल में फंसे मजदूर 17 दिन बाद सूरज की रोशनी देखेंगे. एनडीआरएफ के 10 से 12 जवान रस्सी, स्ट्रेचर और ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर टनल के अंदर गए हैं.जल्द ही पाइप के जरिए मजदूरों को टनल से बाहर निकाला जाएगा.