Weather Update Today: उत्तर प्रदेश में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है. सर्दी का असर दिखने के लगा है. आज सुबह ठंडी हवाओं ने सर्दी का अहसास कराया। वहीं पिछले दिनों पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी भी हुई, जिससे ठंड बढ़ने लगी है. प्रदेश के कई इलाकों में गुरुवार की सुबह बारिश होने की खबर है। राजधानी लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज, मुजफ्फरनगर, संभल और बिजनौर समेत कई जिलों में बारिश के कारण मौसम बदला हुआ नजर आया. मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के 23 जिलों में बारिश होने की संभावना है.
प्रदेश में अभी बना रहेगा बारिश का दौर
मौसम विभाग की ओर से लगाए गए पूर्वानुमान के मुताबिक यूपी के कई इलाकों में 2 दिसंबर तक बारिश होने की आशंका जताई गई है. मौसम विभाग का करना है कि अगले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के 23 जिलों में बारिश होने की संभावना है. इनमें पूर्वांचल के अधिकांश जिले शामिल हैं. कानपुर नगर,कानपुर देहात, वाराणसी, मेरठ, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, शामली, बिजनौर, मिर्जापुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र समेत बुंदेलखंड के कई जिलों में आज हल्की बारिश होने की संभावना है. मौसम के जानकारी का कहना है कि 2 दिसंबर के बाद तापमान में और गिरावट दर्ज की जाएगी.