कानपुर: जनपथ कानपुर नगर के रहने वाले डॉ आनंद कुमार मिश्रा को कानपुर स्थित रामा विश्वविद्यालय में चल रही दो दिवसीय International conference of artificial intelligence and robotics in life science में डॉ आनंद कुमार मिश्रा को कम समय में उनकी शोध उपलब्धियों के चलते Early career research award अवार्ड से नवाजा गया. मूल रूप से कानपुर नगर निवासी डॉ आनंद कुमार मिश्रा वर्तमान में रामा विश्वविद्यालय के कंप्यूटर साइंस विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं।
आपको बता दें यह पुरस्कार इनके Artificial intelligence के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने और महत्वपूर्ण शैक्षिक योगदान के लिए प्रदान किया गया। Conference के अध्यक्ष professor Dr. C S रघुवंशी भी. डॉ आनंद कुमार मिश्रा को शोध में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए early career research अवार्ड की उपाधी प्रदान के इस मौके पर कॉन्फ्रेंस के समय प्रोफेसर डॉ. हरि ओम सरन और प्रोफेसर अजय कुमार भी मौजूद रहे. जिन्होंने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।