चेन्नई: बीते सोमवार को तमिलनाडु में ‘मिचोंग’ नाम के एक तूफान ने तबाही की दस्तक दे दी है। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण चेन्नई शहर पूरी तरह पानी में डूबा नजर आ रहा है। एक्स पर एक वायरल वीडियो भी सामने आया जिसमे मगरमच्छ तक सड़कों पर आ गये हैं। मौसम विभाग ने शहर को सावधान करते हुए रेड अलर्ट जारी किया है। समुद्र के रास्ते से आये मिचोंग तूफान के निशाने पर तमिलनाडु के अलावा आंध्रप्रदेश, पुदुच्चेरी,ओड़िसा और पश्चिम बंगाल भी शामिल हैं। चेन्नई में तबाही के चलते ये सभी राज्य रेड अलर्ट पर आ गए हैं।
गृहमंत्री अमित शाह के साथ साथ प्रधानमंत्री भी चिंतित
माना जा रहा है कि मिचोंग की गति लगभग 100km/h है और वह तेजी से आंध्रप्रदेश की ओर बढ़ रहा है। मौसम विशेषज्ञों की माने तो 5 दिसम्बर की सुबह या दोपहर के समय ही ये आंध्रप्रदेश के दक्षिणी तट से टकरायेगा। NDRF और स्थानीय प्रशासन ने मछुआरों को तट से दूर रहने की सलाह दे दी है। गृहमंत्री अमित शाह ने भी मिचोंग तूफान को गंभीरता से लेते हुए सभी 5 राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की है और उन्हें केन्द्रीय सहायता प्रदान करने का वादा भी किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी तूफान पर चिंता जताते हुए सभी राज्यों के भाजपा कार्यकर्ताओं को परामर्श दिया है कि, सभी राज्यों में सरकार किसी भी दल की हो, फिर भी आप सभी कार्यकर्ता हर संभव मदद करने में लग जाएं।