Weather : मिचौंग तूफान का असर राजधानी लखनऊ और उसके आसपास के इलाकों में दिखने लगा है। दिसंबर में हुई बारिश के कारण मौसम तेजी से बदलने लगा है, और तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। वहीँ, मौसम विभाग ने आने वाले दो से तीन दिनों में तूफान मिचौंग के कारण प्रदेश में भारी बारिश की संभावना जताई है।

यह भी पढ़ें : तमिलनाडु में ‘मिचोंग’ तूफान का कहर, पानी में डूबा चेन्नई

20 घंटे तक हुई बारिश ने राजधानी की हवा को सुधार दिया है। सोमवार की शाम को यहां का औसत एक्यूआई 93 रहा, जो इस सीजन में सबसे कम रहा। लालबाग में एक्यूआई 131, तालकटोरा में 119, केंद्रीय विद्यालय के पास 84, कुकरैल पिकनिक स्पॉट के पास 62 और डॉ. बीआर अंबेडकर विश्वविद्यालय के पास 71 रहा।

इन जगहों पर होगी बारिश:-

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दो से तीन दिनों में हमीरपुर, कानपुर, लखनऊ, अमेठी, रायबरेली, उन्नाव, जालौन, महोबा, झांसी और फतेहपुर जिलों समेत आस-पास के कई इलाकों में हल्की से मध्य बारिश हो सकती है। जिसको लेकर विभाग की तरफ से अलर्ट जारी किया गया है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *