हैदराबाद: हाल ही में 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव संपन्न हुए हैं। कांग्रेस पार्टी के 4 राज्यों में हार के घावों पर तेलंगाना की जीत से कुछ हद तक मरहम लगा है। तेलंगाना में कांग्रेस पार्टी को 119 विधानसभा सीटों में से 64 पर जीत हासिल हुई है। कांग्रेस की इस जीत में सबसे बड़े नायकों में से एक रहे रेवांत रेड्ड़ी को कांग्रेस पार्टी ने तेलंगाना राज्य का मुख्यमंत्री चुना है। सचिन पायलेट, राहुल गाँधी के साथ-साथ अन्य तमाम बड़े नेताओं ने एक्स के माध्यम से रेवांत रेड्ड़ी को शुभकामनाएं दीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी रेवांत रेड्ड़ी को तेलंगाना का मुख्यमंत्री बनने पर बधाई देते हुए लिखा कि, “श्री रेवांत रेड्डी गारू को तेलंगाना के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के लिए हार्दिक बधाई। मैं राज्य एवं तेलंगाना के नागरिकों की भलाई एवं प्रगति को लेकर हर संभव सहयोग करने का वचन देता हूँ।
रेवांत की अगुवाई में बढ़ीं कांग्रेस की सीटें
54 वर्षीय रेवांत रेड्डी ने 2023 विधानसभा चुनाव के दौरान तेलंगाना में कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व किया था और उनके नेतृत्व के कारण ही कांग्रेस पार्टी को 119 विधानसभा सीटों में से 64 सीटों पर विजय प्राप्त हुई। पिछले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को मात्र 19 सीटों के साथ संतोष करना पड़ा था। इस बार रेवांत रेड्डी के नेतृत्व में कांग्रेस को 45 सीटों का इजाफा हुआ है, जिसका सीधा असर ये है कि उन्हें तेलंगाना का नया मुख्यमंत्री चुना गया है।