UP TRAFFIC RULES: उत्तर प्रदेश में कानून और नियम को लेकर योगी सरकार हमेशा सख्त रुख अपनाती दिखाई देती है. इसी के मद्देनजर अब एक नया रूल सरकार ने लागू कर दिया है. प्रदेशभर में लगातार बढ़ रहे ट्रैफिक नियमों को तोड़ने के कारण हादसों की संख्या में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. इसी को ध्यान में रखते हुए यूपी में नया और सख़्त नियम बना दिया गया है. अगर अब कोई भी व्यक्ति ट्रैफिक नियम तोड़ता है तो उसका न सिर्फ चालान नहीं काटा जाएगा बल्कि लाइसेंस भी रद्द कर दिया जाएगा.

आपको बता दें उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के जिलाधिकारी और मंडलयुक्तों के साथ बैठक में सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता फैलाने समेत कई विषयों पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा की. बैठक में ऐसी घटनाओं का एक बड़ा कारक तेज रफ्तार में गाड़ी चलाना माना गया. बैठक में ये तय हुआ कि तेज रफ्तार में गाड़ियां चला रहे लोगों का मानक के ऊपर जाने पर चालान किया जाए. वहीं तीन बार से अधिक चालान होने पर लाइसेंस निरस्त करने का भी नियम बनाया जाए.

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *