लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी ने अमरोहा से सांसद दानिश अली को पार्टी से बाहर कर दिया है। बसपा ने दानिश अली को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में निलंबित किया है। पार्टी ने सोशल मीडिया साईट एक्स पर प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि, अमरोहा से बसपा सांसद दानिश अली को पार्टी विरोधी कृत्यों की वजह से आज 9 दिसबंर को पार्टी से निलंबित कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें : Ram Mandir: राम मंदिर के गर्भ गृह की नई फोटो आई सामने, देखें अद्भुत तस्वीर
बहुजन समाज पार्टी ने अपनी तरफ से जारी किए गए पत्र में लिखा है कि, आपको (दानिश अली) अनेकों बार मौखिक रूप से से कहा गया कि आप पार्टी की नीतियों विचारधारा एवं अनुशासन के विरुद्ध जाकर कोई भी बयानबाजी व कृत्य आदि न करें परंतु इसके बाद भी आप लगातार पार्टी के विरुद्ध जाकर कार्य करते आ रहे हैं।
अत: अब पार्टी के हित में आपको बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता से तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।