UP News: लखनऊ में रविवार को बीएसपी चीफ मायावती ने पार्टी नेताओं के साथ बैठक की। इस बैठक में मायावती के अलावा भतीजे और नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद और 28 राज्यों के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। इस मीटिंग में मायावती ने कई बड़े निर्णय लिए। जिसमें से एक है आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी घोषित करना।
यह भी पढ़ें : Weather: UP में मौसम फिर ले सकता है करवट, जानिए इस सप्ताह का हाल
दरअसल बहुजन समाज पार्टी अपने खोते हुए जनाधार को वापस पाने के लिए पार्टी में कई फेरबदल कर रही है। बहुजन समाज पार्टी से जुड़े कुछ वरिष्ठ नेता बताते हैं कि, पार्टी की नीतियों और बाबा साहेब के मिशन को नीचे तक पहुंचाने में बहुत से नेता नाकाम हो चुके हैं। जिसके चलते उन्हें बदलने का फरमान भी जारी हो चुका है। सूत्रों की माने तो बीएसपी चीफ ने मीटिंग के दौरान आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी घोषित करने के बाद, आगामी लोकसभा चुनाव और उसकी तैयारियों को लेकर उनकी जिम्मेदारियों को भी बढ़ा दिया है।
कौन है आकाश आनंद:-
आपको बतादें, आकाश आनंद मायावती के छोटे भाई आनंद कुमार के बेटे हैं और बीएसपी नेता अशोक सिद्धार्थ की बेटी प्रज्ञा से उनकी शादी हुई है। वर्तमान में आकाश आनंद बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय समन्वयक हैं। उन्होंने लंदन से मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन किया है, और साल 2017 में उन्होंने राजनीति में कदम रखा था।