लखनऊ : मायावती के भतीजे और बसपा पार्टी के कोऑर्डिनेटर रहे आकाश आनंद पार्टी के उत्तराधिकारी बनाए जाने के बाद से सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। कई लोगों का मानना है कि, बसपा सुप्रीमो ने आनंद को अपना उत्तराधिकारी बनाकर पार्टी में जोश और जान भरने का काम किया है। वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो मायावती के इस फैसले से काफी नाखुश हैं। उनका कहना है कि, आकाश आनंद राजनीति में नए हैं और उन्हें इसकी बारीखियों का ज्ञान नहीं है। वहीं दूसरी ओर मायावती ने अपने भतीजे को उत्तराधिकारी बनाकर परिवार वाद को बढ़ावा दिया है, जो मान्यवर काशीराम जी के सिद्धांतो के खिलाफ है।
यह भी पढ़ें : राजस्थान में मुख्यमंत्री पर फैसला आज, नए चेहरे पर दांव खेल सकती है भाजपा
इन सभी चर्चाओं के बीच बसपा के उत्तराधिकारी आकाश आनंद ने पोस्ट कर बसपा को एक मिशन बताते हुए इसे देश के कोने-कोने में पहुंचाने की प्रतिबद्घता जताई है। उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर कहा कि, बाबासाहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर और मान्यवर कांशीराम साहेब जी की विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए, देश में दलित शोषित, वंचित समाज के विकास के लिए आदरणीय मायावती जी ने जो मुझे अहम ज़िम्मेदारी सौंपी हैं मैं उसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाऊंगा। बहुजन समाज पार्टी एक मिशन है और इस मिशन को हमें देश के कोने-कोने तक पहुंचाना है। मैं सभी कार्यकर्ताओं और समर्थकों का दिल से आभार व्यक्त करता हूं। इस सफर में आप सभी युवा साथियों का साथ बेहद जरूरी है। आपके साथ जुड़ना चाहता हूं, आपके साथ चलना चाहता हूं, क्योंकि सामाजिक न्याय की ये लड़ाई बहुत लंबी है, कमर कस लीजिए। जय भीम, जय भारत।