Sensex: मंगलवार शेयर मार्केट के लिए अमंगल साबित हुआ है। हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन बाजार के प्रमुख इंडेक्स इंट्राडे में नया ऑल टाइम हाई बनाने के बावजूद मार्केट दिन के निचले स्तर पर बंद हुए। निवेशकों के मुनाफावसूली के चलते बाजार में गिरावट देखी गई है। आज सेंसेक्स 377 अंकों की गिरावट के साथ 69,551 अंकों पर क्लोज हुआ, जबकि निफ्टी 91 अंकों के गिरावट के साथ 20,906 पर बंद हुई।
यह भी पढ़ें : BSP के उत्तराधिकारी आकाश आनंद ने कहा: देश के कोने-कोने तक पहुंचाऊंगा बसपा की विचारधारा
आज के कारोबार में मेटल्स, मीडिया और सरकारी क्षेत्र के बैंकों के शेयर्स में तेजी रही। जबकि बैंकिंग, आईटी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, एफएमसीजी, रियल एस्टेट, एनर्जी, इंफ्रा, ऑटो, फार्मा, हेल्थकेयर, और ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयर गिरकर बंद हुए। आज सेंसेक्स के 30 शेयरों में 12 शेयर तेजी के और 18 गिरकर, वहीँ निफ्टी के 50 शेयरों में 19 शेयर तेजी के साथ और 31 गिरावट के साथ बंद हुए।