धर्म कर्म: जिनको याद करने पर दया जारी करने वाले, अपने भक्तों द्वारा बड़े-बड़े काम चुटकियों में करवा देने वाले, जीवात्मा की संभाल की कुंजी नामदान की अनमोल दौलत फ्री में लुटाने में दिन-रात लगे, इस समय के युगपुरुष, पूरे समरथ सन्त सतगुरु, दुःखहर्ता, उज्जैन वाले बाबा उमाकान्त जी महाराज ने अयोध्या में दिए व अधिकृत यूट्यूब चैनल जयगुरुदेवयूकेएम पर लाइव प्रसारित संदेश में बताया कि जब से राम जन्म भूमि शिलान्यास की शुरुआत हुई तब से आप प्रेमी (नि:शुल्क) भंडारा चला रहे हो, लोगों को खिला रहे हो, बड़ी खुशी की बात है। आपका संकल्प था कि जब तक बन नहीं जाएगा, हम खिलाएंगे।
अच्छे काम का संकल्प हमेशा पूरा होता है। गुरु महाराज की दया हुई, आप उसको चला रहे हो। लेकिन जब शुरुआत होगी, जब मंदिर खुलेगा, उसमें काफी संख्या में लोग आएंगे। आपने जो टारगेट बना रखा है कि हम इतने लोगों को लगातार भोजन कराएँगे, जिम्मेदार लोग गोष्टी करके उसकी योजना बना लो। गोष्ठी करके, योजना, व्यवस्था बना करके जब कोई काम करते हैं तब उसमें ज्यादा कामयाबी मिलती है, वह सफल हो जाता है। योजना बनाकर के, सब समझ करके, इन लोगों से पूछ लो, कैसे क्या करना रहेगा, जगह कहां, कितनी मिलेगी, कैसे क्या करना रहेगा, उसी हिसाब से आप तैयारी कर लो। आप लोग चलाओ, अपने अहम को भूल करके, गुरु को याद करके करोगे तो सफल हो जाओगे, अरे!! सफल हो जाओगे, गुरु की दया से।
बाबा उमाकान्त जी महाराज के अनमोल वचन वचन
अब ऐसा समय आ गया है कि आप सब लोग शाकाहारी, चरित्रवान, नशे से मुक्त, देशप्रेमी, धर्मप्रेमी बनकर कुदरती कहर का मुकाबला करो, नहीं तो अस्तित्व ही मिट जाएगा। गांजा, भांग, अफीम, चरस, कोकीन व शराब जैसा नशा करने वाला मनुष्य दीन और दुनिया का सुख प्राप्त नहीं कर सकता। आगे ऐसी परिस्थिति पैदा हो जाएगी कि लोग मांस, मछली, अंडा और नशे की चीजों को छोड़ने के लिए मजबूर हो जायेगें। किसी भी जाति, धर्म व धार्मिक पुस्तक की निंदा अपमान मत करो, सब के दिल में प्यार मोहब्बत का जज्बा पैदा करो। ध्यान दें ! बच्चे और बच्चियों में नशे की आदत व चरित्र का गिरना भारत जैसे धार्मिक देश के लिए खतरनाक होगा।