लखनऊ : प्रदेश के कई शहरों और राजधानी लखनऊ के सबसे प्रमुख चौराहे हजरतगंज का नाम बदलने के बाद अब सरकार ने गोमतीनगर रेलवे स्टेशन का भी नामकरण कर दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक, गोमतीनगर रेलवे स्टेशन का भी नाम पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा जाएगा। इसके लिए प्रस्ताव तैयार किया जा चूका है और बदलाव की मंजूरी के लिए 15 दिसंबर को होने वाली नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक में इसे प्रस्तुत किया जाएगा। आपको बतादें, इस बैठक में कुल 11 प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी। जिनमें से पांच प्रस्ताव नामकरण के और चार प्रस्ताव प्रतिमा लगाने व द्वार निर्माण के हैं।
यह भी पढ़ें : संसद की सुरक्षा में लगी सेंध,अनजान युवक स्मोक बम लेकर संसद में घुसा
सूत्रों के मुताबिक, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती से पहले नगर निगम गोमती नगर रेलवे स्टेशन का नाम उनके नाम पर कर सकती है। इससे पहले वर्ष 2018 में पूर्व प्रधानमंत्री की मृत्यु के बाद नगर निगम ने हजरतगंज चौराहा का नाम अटल चौक किया था। इसके साथ ही, कुंवर ज्योति प्रसाद वार्ड राजाजीपुरम के एफ ब्लॉक में राधाकृष्ण मैरिज हॉल के सामने वाले चौराहे का नाम प्रज्ञान रोवर (चंद्रयान-3) के नाम, अलीगंज सेक्टर-सी अल्कापुरी में डीपी श्रीवास्तव के मकान से सुलभ कार्यालय तक की सड़क का नामकरण डॉ. बिंदेश्वरी पाठक के नाम, लालकुआं से नाका चौराहे तक फ्लाईओवर का नाम गुरु गोविंद सिंह के नाम पर और हुसैनगंज चौराहे का नाम बदल कर महाराणा प्रताप के नाम पर किया जाएगा।